नेल पॉलिश का प्रयोग अक्सर महिलाऐं करती है लेकिन वही नेल पॉलिश आप अच्छे तरीके से लगायें तो आपको हाथों की सुन्दरता और अधिक बढ जाती है
जब आप किसी से हाथ मिलाते हैं या बड़ों के सामने अपने हाथ जोड़ते हैं तो सबसे पहले ध्यान लोगों का आपके हाथों के नाखूनों के तरफ ही जाता है।
जरा सोचिए अगर आपके नाखून अच्छे ना हो तो हाथ भी खराब दिखाई देने लगते हैं, जिसके कारण आपको कभी कभी शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है।
nail polish lagane ke tarike
- सबसे पहले नेल पॉलिश लगते समय यह ध्यान में रखें कि जब आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों, तब ही नेल पॉलिश लगाएं
- नेल पेंट हमेशाअच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करे औरनेल पेंटहमेशा नाखूनों के बीच से लगाना शुरू करे फिर उसी प्रकारनेल पेंट में डुबो कर ब्रश नाखूनों के दो अलग -अलग हिस्सों में लगाए
- कभी कभी नेल पेंट लगाते समय नाखून से पॉलिश नाखूनों से बाहर किनारों पर लग जाता है, तो उसे ध्यान से और अच्छी तरह नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें जिससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी और साफ दिखे।
- हमेशा अच्छा नेल पेंट लगाएं वो जल्दी सूखता है. लेकिन फिर भी अगर आप जल्दी में हैं
तो अपने नाखूनों को ठंडे पानी में 10 सेकेंड के लिए डुबोएं. इससे आपकी नेल पॉलिश पक्की हो जाएगी और ज्यादा शाइन करेगी. - अगर अपकी नेल पॉलिश नाखून के बाहर लग गई है तो उसे आप नेल रिमूवर से अच्छी तरह साफ कर लें.
- नाखूनों को अच्छी और सही शेप देने के बाद ही नेल पेंट लगाए और नेल पेंट लगाने से पहले नाखूनों पर एक कोट ट्रांसपेरेंट नेल पोलिश जरूर लगाए ट्रांसपेरेंट नेल पोलिश लगाने से नेल पेंट में अच्छी चमक व शाइनिंग आ जा
एक सप्ताह तक नेल पॉलिश बनाये रखने के लिये उपाय
नेल पॉलिश को टिकना – छोटे नाखून : लम्बे नाखून दरवाजे, खिड़कियों, सब्जी काटने आदि के लिये खुल जाते है। वे किसी न किसी तरीके से आसानी से नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूसरी तरफ छोटे नाखून किसी भी कार्य को करते समय चोटिल नहीं होते है।
दस्ताने पहनें : साबुन और पानी से धुलाई और सफाई निश्चित रूप से नेल पॉलिश को नुकसान पहुंचायेगा।
साबुन और पानी पेंट को सुखा देते हैं और इसे भद्दा और पपड़ीदार बनाता है।एक अच्छी गुणवत्ता वाला रबड़ दस्ताना कुछ समय तक के लिये नेल पॉलिश को बचाने में सहायता कर सकता है।
नाखूनों को स्वस्थ रखें : नाखूनों की समस्यायें, जैसे छाल का टूटना और ऊपर उठना, को ठीक करने के लिये मैनीक्योर करायें।